मौसम मे बदलाव, उत्तर भारत मे रिकाँर्ड ब्रेक ठंड, यहाँ बारीश ; मौसम में हो रहे बदलावों के बीच उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का सितम जारी है। मौसम विशेषज्ञ महेश पलावत जी ने बताया है कि इस समय भले ही धूप निकल रही हो, लेकिन न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली के पालम में पारा 3.3 डिग्री और चूरू में तो 1.3 डिग्री तक पहुंच गया है, जो शीतलहर की गंभीर स्थिति को दर्शाता है।
मेरे किसान भाइयों, इस समय जो सबसे बड़ी चिंता की बात है, वह है पाला पड़ना। जब तापमान 4 डिग्री से नीचे चला जाता है, तो रात में ओस जमने लगती है जिससे फसलों को काफी नुकसान पहुंच सकता है। महेश जी के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों तक पाले का असर बना रहेगा। ऐसे में आप अपनी फसलों, खासकर फूल और कोमल पत्तियों वाली फसलों का खास ध्यान रखें और जरूरत पड़ने पर हल्की सिंचाई या धुएं का सहारा लें।




















