बेमौसम बारिश की चेतावनी: किसान भाई अपनी फसलों का रखें खास ध्यान ; नमस्ते किसान भाइयों और दोस्तों! जनवरी का महीना आधा बीतने को है, लेकिन इस बार मौसम के मिजाज ने सबको चिंता में डाल दिया है। उत्तर भारत के कई इलाकों में सूखे जैसे हालात बने हुए हैं, क्योंकि सर्दियों में होने वाली जो पारंपरिक बारिश रबी की फसलों के लिए अमृत समान होती थी, उसका इस बार अकाल सा पड़ा हुआ है। पहाड़ों पर कोई मजबूत सिस्टम न होने की वजह से मैदानों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। अमृतसर, गंगानगर और पिलानी जैसे इलाकों में तो पारा जमाव बिंदु के करीब पहुँच गया है, जो हमारी फसलों के लिए पाला (frost) गिरने जैसी स्थिति पैदा कर सकता है।
मेरे किसान साथियों, दक्षिण भारत और महाराष्ट्र की ओर से कुछ अलग खबरें आ रही हैं। बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम की वजह से तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट है, वहीं इसका असर अब महाराष्ट्र के मराठवाड़ा और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में भी देखने को मिल सकता है। अगले दो-तीन दिनों में तेलंगाना, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। मराठवाड़ा और महाराष्ट्र के आंतरिक हिस्सों में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं बौछारें पड़ने की उम्मीद है, इसलिए अगर आप सिंचाई या कीटनाशकों के छिड़काव की योजना बना रहे हैं, तो आसमान की स्थिति देखकर ही फैसला लें।



















