गेहूं मे दुसरे पाणी पर डाले यह खाद,रिझल्ट देखकर चौक जाओगे ; गेहूं की खेती में ‘दूसरे पानी’ का समय फसल के भविष्य के लिए बेहद निर्णायक होता है। आमतौर पर पहला पानी लगाने के लगभग 20 दिन बाद दूसरा पानी दिया जाता है, लेकिन यह पूरी तरह आपकी मिट्टी की प्रकृति पर निर्भर करता है। अगर मिट्टी हल्की या रेतीली है, तो आपको 15वें दिन ही पानी देना पड़ सकता है, जबकि भारी मिट्टी में यह समय 25 से 30 दिन तक भी जा सकता है। यह ध्यान रखें कि गेहूं में फुटाव (Tillering) का समय बुवाई से लेकर लगभग 55 दिनों तक ही रहता है, इसलिए कल्ले बढ़ाने और फसल को हरा-भरा बनाने का यह आपके पास आखिरी मौका होता है।
दूसरे पानी के साथ सही खाद का चयन ही आपकी पैदावार को 20-30% तक बढ़ा सकता है। इस समय यूरिया के साथ कुछ सूक्ष्म पोषक तत्वों का मेल जादू की तरह काम करता है। यदि आपकी फसल में पीलापन है या ग्रोथ रुकी हुई है, तो यूरिया के साथ जिंक और सल्फर का प्रयोग जरूर करें। जिंक न केवल क्लोरोफिल बढ़ाकर फसल को गहरा हरा रंग देता है, बल्कि जड़ों के विकास में भी मदद करता है। इसके अलावा, यदि आप और भी बेहतर परिणाम चाहते हैं, तो ‘कैल्शियम नाइट्रेट’ का प्रयोग कर सकते हैं, जो दानों की गुणवत्ता और पौधों की मजबूती के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है।



















