आधार कार्ड में पिता या पति का नाम बदलना अब हुआ आसान – जानें 2026 का नया तरीका! भाईयों, अगर आप भी अपने आधार कार्ड में पिता या पति का नाम सुधरवाने के लिए परेशान हो रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। अक्सर देखा गया है कि शादी के बाद बहनों को पति का नाम जुड़वाने में या भाइयों को पिता के नाम की गलती ठीक करवाने में काफी चक्कर काटने पड़ते हैं। अब सरकार ने इसका तरीका पूरी तरह बदल दिया है। 2026 के नए नियमों के अनुसार, अब आप घर बैठे ‘Head of Family’ (HOF) यानी परिवार के मुखिया के जरिए यह बदलाव आसानी से कर सकते हैं।
दोस्तों, पहले हम सीधे डॉक्यूमेंट अपलोड करके नाम बदल लेते थे, लेकिन अब सुरक्षा कारणों से सरकार ने इसे थोड़ा अपडेट किया है। अब आपको अपने पिता या पति को ‘हेड ऑफ फैमिली’ मानकर उनकी सहमति से अपना एड्रेस और नाम अपडेट करना होगा। इसके लिए आपको ‘माय आधार’ पोर्टल पर जाकर लॉगिन करना होगा और वहां ‘Family Member Based Aadhaar Update’ का विकल्प चुनना होगा। यह प्रक्रिया बहुत ही सुरक्षित है और इसमें गलती की गुंजाइश भी कम रहती है।



















